कश्मीर में सरकार की सख्ती से बौखलाए कश्मीरी अलगाववादी वहां माहौल बिगाड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक की मौत की अफवाह उड़ा दी गई थी। जिससे कि घाटी में अशांति फैल जाए। लेकिन इस बात का अंदाजा होते ही तिहाड़ जेल के महानिदेशक ने बयान जारी करके इसकी पोल खोल दी।
नई दिल्ली: आतंकियों की फंडिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अलगावावादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल ने हाल ही में एक वीडियो बयान जारी करके अपने पति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी। जिसके बाद घाटी में यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि तिहाड़ में यासीन मलिक के साथ बेहद बुरा सलूक किया जा रहा है और उसकी जान पर खतरा मंडरा रहा है।
ये अफवाह एक साजिश के तौर पर फैलाई जा रही थी। जिससे कश्मीर में आम जनता नाराज होकर सड़कों पर उतर आए और वहां हंगामा शुरु हो जाए।
अलगाववादियों की इस साजिश को समझते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आया और तिहाड़ जेल प्रशासन ने तुरंत एक बयान जारी करके यासीन मलिक की पत्नी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया है।
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने रविवार रात कहा कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबीयत पूरी तरह से ठीक है। उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
गोयल ने पीटीआई को जारी किए गए एक बयान में कहा कि मलिक के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं।
यासीन मलिक आतंकवाद के वित्त पोषण के मामलों के संबंध में जेल में बंद है। इसके पहले एक वीडियो संदेश में मलिक की पाकिस्तान मूल की पत्नी ने दावा किया था कि उसकी सेहत बिगड़ रही है और उसे फौरन इलाज की जरुरत है।
जिसके बाद यासीन मलिक के अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने अफवाह फैलानी शुरु कर दी थी कि यासीन मलिक की तिहाड़ जेल में हालत नाजुक होने के बाद मौत हो गई है। लेकिन इस खबर को जेल प्रशासन ने अफवाह करार देते हुए खारिज कर दिया।
यासीन मलिक को अप्रैल में तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया था। जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में की गई सेना की तैनाती और बढ़ी सियासी हलचल के बीच यासीन मलिक की मौत की खबरें फैलाई जा रही थी।
Last Updated Aug 5, 2019, 7:47 AM IST