रविवार की सुबह श्रीलंका में हुए आठ बम धमाकों में कई विदेशियों समेत 290 लोगों की मौत हो गयी थी। ये बम धमाके चर्च और होटलों में हुए थे। जानकारी के मुताबिक इन धमाकों में राजधानी कोलंबों में छुट्टियां मनाने गए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के पांच नेताओं की मौत हो गयी है। पार्टी के दो नेताअभी भी लापता बताए जा रहे हैं. 

बीते 24 घंटे के दौरान जनता दल सेकुलर के शीर्ष नेता केन्द्र सरकार, विदेश मंत्रालय और कोलंबो में दूतावास के संपर्क में हैं, हालांकि अभी तक लापता दो नेताओं के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. इसके चलते नेताओं के परिवार वालों चिंता बढ़ रही है.

इन परिवारों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मामले में आगे की कार्यवाही करने करने की पहल की है। हालांकि पांच नेताओं के मारे जाने की खबर है।

ये नेता कर्नाटक में लोकसभा का चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद वहां पर छुट्टियां मनाने गए थे। जानकारी के मुताबिक ये नेता कोलंबो के शंगरी-ला होटल में ठहरे हुए थे जिसमें ब्लास्ट हुआ था। फिलहाल इन नेताओं के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि श्रीलंका में पवित्र ईस्टर के मौके चर्चों और होटलों में सीरियल बम धमाके हुए और इनमें 290 लोगों समेत छह भारतीय भी मारे गए थे। गौरतलब है कि श्रीलंका के गिरजाघरों और लक्जरी होटलों को निशाना बनाते हुए आठ विस्फोट किए गए। इस बम धमाकों में मुस्लिम संगठनों का हाथ होने की बात कही जा रही है।