राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। जबकि धारावी में पिछले दिनों कम मामले आए थे।
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है और राज्य में रोजाना दस हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10425 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 329 लोगों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 22794 पहुंच गया है। जबकि राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा अब 703823 पहुंच गया है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। जबकि धारावी में पिछले दिनों कम मामले आए थे। जानकारी के मुताबिक धारावी में अब तक संक्रमण के कुल 2,725 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कुछ समय पहले 'हॉटस्पॉट बन चुके धारावी में 90 मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक सामने आए कुल मामलों में से 2,375 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं राज्य में मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी आई है। जबकि ठाणे और पुणे में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। वहीं राज्य के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,071 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 22225 तक पहुंच गई। हालांकि इस दौरान जिले में 52 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण होने के बाद घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 814 हो गई। जिले में मंगलवार को 1,036 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही जिले में अब तक 13068 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और वहीं जिले में 8343 मरीज उपचाराधीन हैं।
Last Updated Aug 26, 2020, 8:11 AM IST