पाकिस्तान पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के सदमे से उबर नहीं पा रहा है। उसे इस बात का डर सता है कि भारत फिर कोई बड़ी कार्रवाई करने वाला है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को दावा किया भारत एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। हमें इसकी 'विश्वसनीय खुफिया जानकारी' मिली है। कुरैशी के मुताबिक, भारत की तरफ से यह हमला 16 से 20 अप्रैल के बीच हो सकता है। 

हालांकि कुरैशी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्होंने किस आधार पर इस टाइमिंग की बात कही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश के साथ इसकी जानकारी साझा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत के विदेश मंत्रालय को इस संबंध में ईमेल से पूछे गए सवाल के जवाब में अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। 

बालाकोट हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। एलओसी पर भी पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। हालांकि अब भारतीय सेना भारी हथियारों से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसमें पाकिस्तान की सेना को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। 

14 फरवरी को पुलवामा में हुए फिदायीन हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के  बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों  पर  एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान की वायुसेना कुछ दिन बाद जवाबी हमला करने की कोशिश की लेकिन वायुसेना की कड़ी चौकसी की बदौलत इस हमले को नाकाम कर दिया गया। इस कार्रवाई में वायुसेना के मिग-21 वाइसन ने एफ-16 विमान को निशाना बनाया था। यह विमान विंग कमांडर अभिनंदन उठा रहे थे। हालांकि संघर्ष के दौरान उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया। विंग कमांडर विमान से कूदे लेकिन पीओके में उतरे। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। हालांकि  भारत ने कूटनीतिक दबाव बनाते हुए दो दिन में ही उनकी सकुशल वापसी करा ली।