प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज गुलाब घाटी घोटाले के सिलसिले में विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों से अस्थायी रूप से चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया। इन संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के नियमों के तहत जब्त किया गया था। ईडी के अफसरों ने बताया कि इन संपत्तियों का मूल्य 70.11 करोड़ रुपये है और इसमें अभिनेता शाहरुख खान द्वारा प्रचारित आईपीएल क्रिकेट टीम से जुड़ी कंपनी भी शामिल है।
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनी से जुड़े 70 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। अभी तक ईडी ने इस कंपनी की 4750 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। इस कंपनी के तार कोलकाता नाइट राइडर्स और फिल्म स्टार शाहरुख खान तक जुड़े हुए हैं। कंपनी ने इस रोज वैली के प्रमुख गौतम कुंडू को 2015 में गिरफ्तार किया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज गुलाब घाटी घोटाले के सिलसिले में विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों से अस्थायी रूप से चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया। इन संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के नियमों के तहत जब्त किया गया था। ईडी के अफसरों ने बताया कि इन संपत्तियों का मूल्य 70.11 करोड़ रुपये है और इसमें अभिनेता शाहरुख खान द्वारा प्रचारित आईपीएल क्रिकेट टीम से जुड़ी कंपनी भी शामिल है। ईडी ने बताया कि तीन फर्म मल्टीपल रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता और नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की संपत्तियों को नीलाम किया गया है।
इन तीनों फर्मों के बैंक खाते कुल 16.20 करोड़ रुपये भी इसमें हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के पुरवा मेदिनीपुर जिले के रामनगर और महिषदल में 24 एकड़ जमीन, मुंबई के दिलकाप चैंबर्स में एक फ्लैट, कोलकाता के न्यू टाउन में ज्योति बसु नगर में एक एकड़ और रोज़ वैली समूह के एक होटल नीलाम किया गया है। ईडी के अफसरों के मुताबिक पीएमएलए के तहत जांच से जानकारी मिली थी कि रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज ने जमाकर्ताओं को झूठे वादे कर लालच तिया था और उसने पूरे देश से 17,520 करोड़ से अधिक की वसूली की। हालांकि कंपनी ने कुछ पैसा वापस कर दिया था। ईडी के अफसरों ने बताया कि इस कुर्की के साथ रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनी के मामलों में कुल संपत्ति का बाजार मूल्य लगभग 4750 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की हिस्सेदारी है और निदेशकों में अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, जय मेहता भी शामिल हैं। ईडी ने 2014 में पीएमएलए के तहत नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, उसके अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
Last Updated Feb 3, 2020, 3:45 PM IST