नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि देश को भाजपा के एक विकल्प की आवश्यकता है। पवार ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को देश में रहना चाहिए। असल में देशभर में एनआरसी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं और इस समय राहुल गांधी विदेश की यात्रा पर हैं। पवार ने कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

यूपीए की सहयोगी एनसीपी के प्रमुख ने कहा कि देश में सीएए और एनआरसी का का विरोध बढ़ रहा है और जनता में भाजपा के विरोधी भावनाएं बढ़ रही हैं, जबकि वर्तमान सरकार के खुद की चिंताओं में व्यस्त है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित वाई बी चव्हाण केंद्र में अपने 79 वें जन्मदिन पर अपने पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि देशभर में इस कानून का विरोध हो रहा है और राहुल गांधी विदेशी दौर पर हैं।

पवार ने एक तरह से राहुल गांधी पर तंज किया। उन्होंने कहा कि देश में आज भाजपा के विकल्प की जरूरत है। इसके लिए सभी दलों को मिलकर एक गठबंधन बनाना होगा जो भाजपा का विकल्प बन सके। पवार ने कहा कि राहुल गांधी देश में रहें। पवार ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में भाजपा विरोधी भावनाएं बढ़ रही हैं। पवार ने कहा कि लोगों को इस तरह के बदलाव के लिए एक विकल्प की आवश्यकता होती है, और इस तरह के विकल्प के लिए राहुल गांधी को देश में रहना चाहिए।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह दक्षिण कोरिया के दौरे के दौरान वहां के प्रधानमंत्री ली नाक-योन से मिले थे। जबकि कांग्रेस पूरे देश में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रही है। पवार ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध से उत्पन्न हुई अशांति कुछ राज्यों तक ही सीमित रहेगी। गौरतलब है कि एनसीपी महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार में सहयोगी है और वह नागरिक संशोधन कानून को राज्य में लागू करने का विरोध कर रही है। हालांकि राज्य की शिवसेना सरकार ने भी साफ कर दिया है कि वह इसे राज्य में लागू नहीं करेगी।