नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना मुख्यमंत्री के पद के लिए ताजपोशी की तैयारी में हैं। लेकिन लग रहा है कि इस राह में अभी कई तरह की बाधाएं हैं। क्योंकि महाराष्ट्र में सरकार को आज होने वाली शरद पवार और सोनिया गांधी की अहम बैठक टल गई है। जिसको लेकर माना जा रहा है कि कांग्रेस अभी तक राज्य में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेसर कंफर्ट नहीं हो रही है।

आज दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच होने वाली बैठक टल गई है। माना जा रहा है कि शरद पवार और एनसीपी के नेताओं के महाराष्ट्र में रहने के कारण इस बैठक को टाला गया है। हालांकि राज्य में सरकार बनाने को लेकर गतिविधियां तेज हैं। लेकिन शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता अपने समर्थन के पत्रों को राज्यपाल के पास लेकर नहीं पहुंचे हैं। जिसके कारण राज्य में सरकार बनने की स्पष्ट तस्वीर नहीं है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना और एनसीपी के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर बातचीत हो चुकी हैं। लेकिन इस पर फैसला  नहीं लिया जा सका है। क्योंकि जिन मुद्दों पर तीनों दलों की बातचीत हुई है। उस पर अभी शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच विचार विमर्श नहीं किया गया है। हालांकि आज पुणे में एनसीपी ने कोर समिति की एक बैठक बुलाई है। जिसमें कई बिंदुओं पर बातचीत होने की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ पवार सोमवार या मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मिलेंगे।

जिसके बाद उनकी सोनिया गांधी के साथ बैठक होगी। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार को लेकर असमंजस में है। क्योंकि सोनिया गांधी का मानना है कि शिवसेना जिस हिंदुत्व की राजनीति करती हैं। कांग्रेस का उसके साथ सरकार बनाने के बाद अल्पसंख्यकों की उससे दूरी बढ़ेगी। वहीं महाराष्ट्र के ज्यादातार विधायक सरकार में शामिल होने की बात कर रहे हैं।