हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले पटना साहिब से बीजेपी के सांसद और फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी और राहुल गांधी की पार्टी है। लेकिन इस पार्टी में जिन्ना की भी उतनी ही अहमियत है। भारत के नेताओं की भारत की आजादी और विकास में जिस तरह का योगदान है वैसे ही जिन्ना की भी अहम भूमिका है।
देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में एक बार फिर पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का जिन्न बाहर आ गया है। इस बार कांग्रेस के पटना साहिब से प्रत्याशी और कभी बीजेपी के नेता रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने जिन्ना की तारीफ की। उन्होंने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के सौसर में कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ की चुनावी सभा में कहा कि भारत की आजादी और विकास में जिन्ना का भी योगदान रहा है।
हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले पटना साहिब से बीजेपी के सांसद और फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी और राहुल गांधी की पार्टी है। लेकिन इस पार्टी में जिन्ना की भी उतनी ही अहमियत है। भारत के नेताओं की भारत की आजादी और विकास में जिस तरह का योगदान है वैसे ही जिन्ना की भी अहम भूमिका है। सिन्हा ने कहा कि इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी में आया हूं।
अब एक बार कांग्रेस की सदस्यता ले ली है और अब कभी कहीं(दूसरी राजनैतिक पार्टी) में वापस नहीं जाउंगा। शॉटगन के नाम से मशहूर सिन्हा ने बीजेपी छोड़ने के दुख को एक शायरी के जरिए बयां किया। उन्होंने कहा कि “कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता।“ गौरतलब है कि पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर बड़ा हंगामा हो चुका है।
इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन को वहां से जिन्ना की फोटो हटानी पड़ी। हालांकि वहां के छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे थे। बीजेपी में रहते कभी लालकृष्ण आडवाणी के करीबी रहे सिन्हा केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। कुछ दिन पहले ही पटना और लखनऊ में कांग्रेस के नेताओं ने उनका विरोध किया है क्योंकि सिन्हा ने लखनऊ में अपनी पत्नी पूनम सिन्हा का चुनाव प्रचार किया था जबकि वह समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी है।
Last Updated Apr 27, 2019, 11:48 AM IST