24 मार्च को कोल्हापुर में भाजपा और शिवसेना की साझा रैली से होगी प्रचार अभियान की शुरुआत। शिवसेना राज्य में 23 जबकि भाजपा 25 सीटों पर लड़ रही है चुनाव।
लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के महत्वपूर्ण घटक शिवेसना ने महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। भाजपा और शिवसेना के बीच कुछ दिनों पहले हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम सहमति बनी। महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं। शिवसेना के हिस्से में 23 जबकि भाजपा के पास 25 सीटें आई हैं। राज्य में
11-29 अप्रैल के बीच चार चरणों में चुनाव होंगे। असंतोष होने के बाद भी शिवसेना ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
इससे पहले, मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके बंगले मातोश्री में मुलाकात की थी। करीब दो घंटे चली मुलाकात में महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की चर्चा के साथ-साथ साझा प्रचार अभियान की योजना भी बनाई गई। दोनों दल महाराष्ट्र में एक साथ रैली करने जा रहे हैं।
भाजपा और शिवसेना की साझा रैली की शुरुआत 24 मार्च को कोल्हापुर से होगी। यहां महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के साथ प्रचार अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे भी मौजूद होंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी साझा रैलियों में शामिल होंगे और स्टार कैंपेनर की भूमिका निभाएंगे।
Last Updated Mar 22, 2019, 6:01 PM IST