मुंबई। कोरोना लॉकडाउन में राजनैतिक अपने प्रचार में भी पीछे नहीं हैं। वहीं मुंबई के कई इलाकों में शिवसेना युवा दल के द्वारा महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए। इसमें शिवसेना और राज्य के कैबिनेट मंत्री  आदित्य ठाकरे के तस्वीरें लगी हैं। इस मामलों को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शिवसेना पर आक्रमक हो गई है। एमएसएन के मुताबिक शिवसेना ने मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में इन नेपकिन को वितरित किया है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आरोप लगाया है कि राज्य में  सत्ताधारी शिवसेना कोरोना संकट में अपना प्रचार करने में पीछे नहीं है। क्योंकि वह मुंबई में महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित कर रही है और इसमें महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की तस्वीर है। शिवसेना द्वारा कोलाबा विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को इन्हें वितरित किया गया है। एनएनएस नेता संदीप देशपांडे ने ट्वीट किया कि सेनेटरी पैकेट पर आदित्य ठाकरे की तस्वीरें है।  इन्हें शिवसेना के युवा सेना द्वारा वितरित किया गया है। जबकि आदित्य ठाकरे युवा सेना के अध्यक्ष भी हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अकेले मुंबई में कोरोना संक्रमण के 23,935 मामले सामने आए हैं।  जबकि मुंबई में 841 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि राज्य सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगाम नहीं लगा सकी है। जिसको लेकर राज्य सरकार  की लगातार आलोचना हो रही है। वहीं राज्य में 7 सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना के 39,297 मामले सामने आ चुके हैं और जबकि 1,390 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।