लखनऊ— मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने बुधवार को मायावती के घर पर कब्जा जमा लिया। उन्हें यूपी की भाजपा सरकार की तरफ से यह बंगला आवंटित किया गया। शिवपाल ने आज अपने नए सरकारी बंगले में गृह प्रवेश किया। इस बंगले में शिवपाल से पहले मायावती रहती थीं।

बुधवार को गृहप्रवेश के दौरान मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि इस नए बंगले में अब वह प्रवेश कर गए हैं। इसके साथ ही इस बंगले से उनका काम शुरू हो जाएगा। जनविरोधी सरकारों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। इन आलीशान बंगले के अपने नाम आवंटन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इसके हकदार हैं। लगातार पांच बार से विधायक हैं। प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं।


जब से इस बंगले को शिवपाल के लिए आवंटित किया गया है प्रदेश में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि लरकार ने इस बंगले को राजनीतिक कारणों से आवंटित किया है। माना जा रहा है कि आने वाले चुनावों में शिवपाल भाजपा के लिए एक कारगर हथियार हो सकते है। इसी कारण प्रदेश सरकार उन्हें तवज्जों दे रही है।

इस मौके पर शिवपाल ने सपा प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव पर तंज करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने भी मुख्यमंत्री रहते बहुत से लोगों को बंगला दिया। यहां तक कि जो विधायक नहीं थे उनको भी अखिलेश ने बंगला आवंटित किया था।

शिवपाल यादव ने कहा-मैंने बहुत इंतज़ार किया। मै चाहता था कि सपा में एकता बनी रहे हम सब मिलकर काम करें इसके लिए मैने बहुत प्रयास भी किया लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। अखिलेश ने कोई जवाब नहीं दिया। बल्कि अखिलेश ने दूसरी पार्टियों को सपा पर बोलने का मौका दिया।

आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि सिर्फ नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की सीट को छोड़कर प्रदेश की सभी संसदीय सीटों पर अपने उम्मीद्वारों को खड़ा करेंगे। सपा सहित अन्य दूसरे दलों में जिन कार्यकर्ताओं, नेताओं को को सम्मान नहीं मिल रहा है वह सभी सेक्युलर मोर्चा संपर्क में हैं। गठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव आया तो वह विचार करेंगे।

मालूम हो कि योगी सरकार ने पिछले सप्ताह ही लखनऊ में बसपा मुखिया मायावती के पूर्व कार्यालय 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग का आलीशान बंगला शिवपाल सिंह यादव को आवंटित किया। इसको लेकर गैर भाजपा दलों में तीखी प्रतिक्रिया हुई। कहा गया कि इसके पीछे योगी सरकार राजनीति साधना चाहती है। शिवपाल के जरिये सपा के परंपरागत वोट बैंक में बिखराव की गुंजाइश बनाना चाहती है। बंगला के साथ ही जहां योगी सरकार शिवपाल यादव के आईएएस दामाद का यूपी कॉडर बहाल कर दिया गया वहीं उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है।