एग्जिट पोल में बीजेपी की हार दिखाए जाने पर शिवराज सिंह ने कहा, 'मैं सबसे बड़ा सर्वेयर हूं। मैं जनता की नब्ज भलीभांति जानता हूं। मैंने मध्य प्रदेश में यात्रा की है और लोगों से मिला हूं। सूबे में बीजेपी एक बार फिर से बहुमत से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी।'
ग्वालियर—पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी को नतीजे का इंतजार है। जहां एक तरफ सभी एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में काटे की टक्कर का अनुमान लगा रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज अपने परिवार के साथ शनिवार को दतिया पहुंचे। उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ पीतांबरा पीठ के दर्शन किए।
मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और वह यहां माई पीतांबरा का आशीर्वाद लेने आए हैं।
एग्जिट पोल में बीजेपी की हार दिखाए जाने पर शिवराज सिंह ने कहा, 'मैं सबसे बड़ा सर्वेयर हूं। मैं जनता की नब्ज भलीभांति जानता हूं। मैंने मध्य प्रदेश में यात्रा की है और लोगों से मिला हूं। सूबे में बीजेपी एक बार फिर से बहुमत से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी।'
मुझसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं हो सकता, जो दिन और रात जनता के बीच घूमता है। इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि #MadhyaPradesh में भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी। - मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/wi3x4Ol1nv
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) December 8, 2018
शिवराज अपने परिवार के साथ विशेष विमान से दतिया आए। हवाई पट्टी से वह सीधे पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने मीडिया से केवल इतना ही कहा कि उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए पीतांबरा माई से प्रार्थना की है।
उनका कहना था कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार बन रही है। हालांकि उन्होंने यह दावा भी नारे के साथ कर दिया, ‘‘अबकी बार 200 पार।’’ इसके बाद वह राजधानी भोपाल के लिए रवाना हो गए।
Last Updated Dec 8, 2018, 4:14 PM IST