कर्नाटक के बादामी में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा था, 'मैं उन लोगों से बहुत डरता हूं जो कुमकुम या भस्म का लंबा टीका लगाते हैं।' 


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एक कार्यक्रम में तिलक लगाने वाले को लेकर दिए गए बयान के बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। ट्विटर पर लोग तिलक के साथ सेल्फी पोस्ट करके सिद्धारमैया पर निशाना साध रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #SelfieWithTilak टॉप ट्रेंड कर रहा है।

दरअसल, कर्नाटक के बादामी में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने कहा था, 'मैं उन लोगों से बहुत डरता हूं जो कुमकुम या भस्म का लंबा टीका लगाते हैं।' सोशल मीडिया पर सिद्धारमैया के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स ने राहुल गांधी की तिलक लगाए फोटो पोस्ट करके सिद्धारमैया पर निशाना साधा है। लोग अपनी तिलक लगी फोटो व सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। 

"

इस बीच दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सिद्धारमैया को घेरते हुए कहा, 'कंस मामा को तिलक से डर लगता है तो आओ आज रंग दें ट्विटर को तिलक की तस्वीरों से, डालो अपनी तिलक वाली तस्वीर।'

Scroll to load tweet…

सिद्धारमैया का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले महीने ही सिद्धारमैया द्वारा एक महिला के साथ अभद्रता करने और उसे सरेआम धमकाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…