नई दिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश होने आशंका भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है। विभाग ने पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में उमस भरे मौसम से लोगों को राहत मिल सकती है और कई इलाकों में बारिश होगी। वहीं देश के पूर्वोत्तर राज्यों और असम में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और खराब होगी।

विभाग का कहना है कि दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों पंजाब और हरियाणा में रविवार को लगातार बारिश हो सकती है। वहीं इन राज्यों में मानसून के सामान्य स्थिति में आने का अनुमान है। हालांकि अभी तक इन राज्यों में मानसून अच्छी तरह से सक्रिय नहीं हो सका है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी मैदानी इलाकों में केवल हल्की-फुल्की बारिश होगी और फिलहाल मानसून लगातार अपना रास्ता बदल रहा था। कभी वह हिमालय की ओर रूख कर रहा है तो कभी दूर जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि मानसून उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों तक स्थिर रहेगा और उत्तरी राज्यों में बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से मंगलवार तक दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अधिक बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर में बारिश कारण स्थिति होगी खराब, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई के बीच पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है और इन राज्यों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के उत्तरी राज्यों में बारिश होगी और उमस भरे मौसम से लोगों को कुछ राहत मिलेगी। 


बिहार में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने का कहना है कि बिहार में रविवार से तेज बारिश हो सकती है। राज्य के उत्तरी राज्यों में बारिश के कारण हालत खराब हैं। वहीं राज्य में 1 से 17 जुलाई के बीच सामान्य से 41 फीसदी जारी बारिश हुई है। इशके साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश बारिश हुई है। विभाग का कहना है कि बिहार में 19 से 21 जुलाई तक राज्य के अधिकतर स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है और इसके साथ ही आंधी-तूफान आने की आशंका है।