अबु आजमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। अबु का यह बयान आजमगढ़ का नाम आर्यगढ़ करने की चर्चा को लेकर आया है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जबसे शहरों का नाम बदलना शुरु किया है तभी से विपक्ष की तरफ से उनपर हमले तेज हो गए हैं। विपक्ष का हमला अब व्यक्तिगत होने लगा है और भाषा की मर्यादा भी टूट गई है।
शहरों के नाम बदलने को लेकर ताजा बयान महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबु आजमी का आया है। अबु आजमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। अबु का यह बयान आजमगढ़ का नाम आर्यगढ़ करने की चर्चा को लेकर आया है।
अबु आजमी ने कहा, 'आजमगढ़ को आजम शाह ने बसाया था, योगी के बाप ने नहीं बसाया था।' आजमी ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा, '2019 में मोदी को वापस गुजरात जाना पड़ेगा, धोबी का कुत्ता न घर का होता है न घाट का।'
अभी हाल ही में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया है। उसके बाद फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया। आगे भी कई शहरों के नाम बदलने की तैयारी है। इस बारे में बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि अभी कई शहरों के नाम बदले जाएंगे।
मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर लोगों की पहले से ही मांग है। मुजफ्फरनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली के नाम पर रखा गया था। लोगों की मांग है कि इसका नाम लक्ष्मीनगर किया जाए।
शहरों के नाम बदले जाने को लेकर पार्टियों का विरोध जारी है। सपा ही नहीं कांग्रेस भी योगी के फैसले के विरोध में खड़ी है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'आज मैं 500 साल का इतिहास बदल दूं, कल आप आएं और पिछले 500 साल का इतिहास बदल दें। अंत में कोई तीसरा आएगा और पिछले हजार साल का इतिहास बदल देगा।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भी बीजेपी के इस कदम की आलोचना की। उन्होंने शहरों के नाम बदले जाने को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।
Last Updated Nov 13, 2018, 1:46 PM IST