कभी समाजवादी पार्टी सरकार में रहे ताकतवर मंत्री आजम खां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पहले उनके और उनके बेटे के खिलाफ जालसाजी की एफआईआर दर्ज होने के बाद शिया धर्मगुरू की शिकायत पर एक और एफआईआर दर्ज हुई है। लगातार दर्ज हो रही रिपोर्ट के कारण आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 

लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। उन पर शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ असामाजिक वक्तव्य देने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक अल्लामा जमीर नकवी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 500 और 505 के तहत केस दर्ज किया गया है। जमीर की ओर से दर्ज की गयी तहरीर के मुताबिक आजम खां ने वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर बेबुनियाद टिप्पणी की थी और उन पर आरोप लगाया था। उनका आरोप है कि आजम खां ने सरकारी पैड पर चार अगस्त 2014 से 12 अगस्त 2014 तक मौलाना जवाद पर गलत आरोप लगाकर उन्हें बदमान करने की कोशिश की थी और उन्होंने बेबुनियाद खबरें न्यूज चैनलों और अखबारों में भी प्रकाशित तकाई थी जबकि आजम खां किसी भी आरोप का सबूत नहीं दे सके हैं।

उनका आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। असल में आजम खां ने अपने सरकारी लेटर पैड पर लिखकर आरोप लगाया था कि ठाकुरगंज स्थित वक्फ सज्जादिया की 22 बीघा जमीन को मौलाना जवाद ने प्लॉटिंग कर बेच डाला था। इसके साथ ये भी आरोप लगाया था कि मौलाना जवाद ने राम मंदिर निर्माण के लिए 15 लाख रुपये दिए हैं। कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खां और विधायक बेटे और सांसद पत्नी के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकद्मा दर्ज हुआ है। इससे आजम के परिवार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। आजम और उनके बेटे पर दो फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए मुकद्मा दर्ज किया गया है।

बहरहाल पूर्व मंत्री एवं रामपुर शहर से सपा विधायक मोहम्मद आजम खां अपने विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के दो अलग-अलग स्थानों पर जन्म के प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में कानूनी शिकंजे में फंसे हुए हैं। हालांकि आजम परिवार इसे राजनैतिक साजिश बनाकर अपने दामन को बचाना चाहता है। लेकिन तथ्यों के आधार पर ये सिद्ध हो रहा है कि आजम ने परिवार के साथ मिलकर फर्जी प्रमाण पत्र बनाए हैं। अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र बने हैं और दोनों पर ही अलग-अलग पासपोर्ट भी बनवाया गया है। इसके लिए भाजपा नेता आकाश सक्सेना लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में आजम खां, अब्दुल्ला आजम एवं राज्यसभा सदस्य डा. तजीन फात्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।