समाजवादी पार्टी के शामली से विधायक नाहिद हसन का विवादित बयान सामने आया है। इस बयान का एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक स्थानीय लोगों से कह रहे हैं कि वह भाजपा समर्थित दुकानदारों से सामान ना खरीदें। सपा विधायक खासतौर से एक धर्म संप्रदाय के लोगों से ये अपील कर रहे हैं।

राज्य में सपा विधायक के इस विवादित बयान को लेकर राजनीति घमसान शुरू होने के आसार हैं। राज्य में विधानसभा का सत्र चल रहा है। ऐसे में सपा ने बैठे बिठाए योगी सरकार को एक मुद्दा दे दिया है। जिसके बाद सपा का बैक फुट पर आना तय है। क्योंकि जल्द ही राज्य में उपचुनाव होने हैं। ऐसे में विधायक के विवादित बयान से पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

सपा विधायक विडियो में स्थानीय लोगों से कह रहे हैं कि वह भाजपा के समर्थित दुकानदारों से सामान न खरीदें। क्योंकि इन लोगों की वजह से लोगों यहां से जा रहे हैं। उनका कहना है कि स्थानीय लोग खासतौर से धर्म विशेष के लोग पानीपत या फिर और कहीं से सामान लेकर आए। जिससे कारण स्थानीय दुकानदारों की बिक्री बंद हो जाए और वह यहां से चले जाएं।

दो दिन पहले ही रामपुर से सपा के सांसद आजम खान ने भी विवादित बयान दिया था। आजम ने कहा कि देश में हो रही मॉब लिंचिंग के जरिए मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। वह अपने पूर्वजों की हिंदुस्तान में रहने के फैसले की गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं।

कुछ समय पहले कैराना से कई हिंदू परिवारों का पलायन हुआ था। जो एक बड़ा मुद्दा बना था। क्योंकि स्थानीय अपराधियों के खौफ के कारण हिंदू परिवारों ने वहां से पलायन करना शुरू कर दिया था। अब सपा विधायक नाहिद ने सीधे-सीधे कैराना के व्यापारियों को चेतावनी दी है।

हालांकि नाहिद हसन पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। फिलहाल नाहिद कैराना में नगर पालिका और प्रशासन के द्वारा हटाए गए अवैध कब्जों को लेकर नाराज हैं। क्योंकि इसकी जद में उनके कई समर्थकों की दुकानें भी आयी थी। उधर नाहिद के बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि ये सपा का असल का समाजवाद है। जिसमें विचारधारा के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है।