रामपुर में आजम खान का कम हो रहे सियासी दखल और योगी सरकार द्वारा कई मुकदमें दर्ज करने के बाद आज जिले में समाजवादी पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। हालांकि इसमे आजम खान शामिल नहीं होंगे, लेकिन उनके बेटे अब्दुला जरूर शामिल होंगे। अब्दुला को कल दोपहर जौहर विश्वविद्यालय से हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था।

आजम खान के खिलाफ रामपुर में 50 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। उन पर जमीन कब्जाने का आरोप है। जिसके कारण उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। लिहाजा आज समाजवादी पार्टी रामपुर में आजम खान के समर्थन में उतरकर शक्ति प्रदर्शन करेगी।

इसके लिए पार्टी ने समाजवादी पार्टी के आफिस दारुल आवाम से जिला जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। हालांकि जिलाधिकारी एके सिंह का कहना है कि जिले में धारा 144 लगाई गयी है और जिसका पूरा पालन किया जाएगा और किसी ने कानून हाथ में लिया तो उसका उसी हिसाब से जवाब दिया जाएगा।

फिलहाल आज हो रहे प्रदर्शन के लिए पुलिस द्वारा शहर में अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि हम किसी को भी सीमा से प्रवेश नहीं करने देंगे। जौहर विश्व विद्यालय की जमीन को लेकर आजम खान की परेशानी बढ़ती ही जा रही है।

इस मामले में उनके बेटे अब्दु ल्ला  आजम को कल हिरासत में लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है। अब्दुला पर भी अपनी जन्मतिथि को लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है और रामपुर और लखनऊ में मुकदमें दर्ज हैं। वहीं मंगलवार को जौहर विश्व विद्यालय की लाइब्रेरी में चोरी की किताबें भी बरामद हुई हैं और कल वहां पर मूर्तियां भी मिली हैं।

हालांकि प्रशासन और योगी सरकार पर दबाव बनाने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से आजम खान के साथ खड़ी है। लेकिन रामपुर में एक तबका भी है जो आजम के खिलाफ है। 
गौरतलब है कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के  जौहर यूनिवर्सिटी में तलाशी अभियान चलाया गया था, जहां पर कई मूर्तियां भी मिली हैं।

मंगलवार को ही रामपुर में स्थित जौहर विश्वविद्यालय में पुलिस से छापा मारकर कई चोरी की किताबों को बरामद किया था। आजम खान इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं और जबकि उनका बेटा विधायक अब्दुला कुलपति है। हालांकि आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला पर दो जन्मतिथि का मामला पहले से ही चल रहा है और इसके लिए लखनऊ और रामपुर में उनके खिलाफ पहले से ही एफआईआर दर्ज है।