विधानसभा अध्यक्ष आज ही फ्लोर टेस्ट कराना चाहते हैं। जबकि कांग्रेस और जेडीएस के विधायक सोमवार और मंगलवार तक विधानसभा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार का कहना था कि उन्हें भी दुनिया का सामना करना है।
कर्नाटक में चल रहा सियासी संकट के आज रात तक खत्म होने के आसार हैं। क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष का रूख बदल गया है। आज जब कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा सोमवार तक स्थगित करने की मागं की तो अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि उन्हें दुनिया का भी सामना करना है और विश्वासमत के प्रस्ताव के लिए कार्यवाही की प्रक्रिया आज ही समाप्त होगी।
आज दिनभर कर्नाटक सरकार को लेकर ड्रामा चलता रहा। लेकिन अभी जो खबर आ रही है। उसके मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष आज ही फ्लोर टेस्ट कराना चाहते हैं। जबकि कांग्रेस और जेडीएस के विधायक सोमवार और मंगलवार तक विधानसभा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे।
लेकिन विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार का कहना था कि उन्हें भी दुनिया का सामना करना है। लिहाजा आज ही फ्लोर टेस्ट होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीर्ष पद पर आसीन व्यक्ति तमाम संदेहों से परे होना चाहिए, मुझ पर कार्यवाही को खींचने के आरोप नहीं लगाए जा सकते।
अभी तक विचार-विमर्श काफी हो चुका है, मैं इसे (विश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया को) आज समाप्त करना चाहता हूं। हालांकि इससे पहले भाजपा विधायकों ने कहा कि अगर आज विधानसभा आगे के लिए स्थगित हो गयी तो सदन की गरिमा गिरेगी। लिहाजा आज ही बहुमत को लेकर वोटिंग होनी चाहिए।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात को राज्यपाल ने कुमारस्वामी सरकार आज दोपहर 1.30 तक सदन में बहुमत साबित करने को कहा था। लेकिन उन्होंने वोटिंग का प्रस्ताव नहीं रखा। इसके बाद राज्यपाल ने छह बजे तक समय दिया था। लेकिन इसके बाद भी कुमारस्वामी ने सदन में वोटिंग का प्रस्ताव नहीं दिया।
लेकिन इसी बीच नए घटनाक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने आज ही फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही है। हालांकि सदन में कुमारस्वामी सरकार कब विश्वासमत का प्रस्ताव लाकर वोटिंग करेगी इस पर तय नहीं हुआ है। हालांकि ये भाजपा के लिए राहत की खबर है। हालांकि अगर आज विश्वासमत के लिए वोटिंग हो गयी तो राज्य में संवैधानिक संकट खत्म हो जाएगा।
Last Updated Jul 19, 2019, 7:56 PM IST