केन्द्र की मोदी सरकार का बजट शेयर बाजार को नहीं आया है। आर्थिक सर्वेक्षण के बाद आए बजट में बाजार के लिए कुछ खास न होने के कारण आज शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली और दोपहर तक सेंसेक्स 700 अंक टूट कर कारोबार कर रहा था। हालांकि आर्थिक सर्वेक्षण की सुबह बाजार में तेजी देखने को मिली, लेकिन बाद में बाजार ने नीचे की तरफ रूख किया।

आज शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। दोपहर तक बाजार में 702.76 अंक यानी 1.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स 38810.63 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि शुक्रवार की सुबह बाजार ने 40 हजार के स्तर को पार किया था।

वहीं आज निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली और ये 220.30 अंकों के साथ 11590.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बजट का असर आज सुबह से ही बाजार में देखने को मिला। सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 411.90 अंक और निफ्टी में 124 अंकों की गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार ही नहीं आज रुपया भी डालर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला। रुपये में डालर के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट देखने को मिली। रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 68.57 के स्तर पर खुला। 

हालांकि ऐसा पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि शेयर बाजार में करेक्शन आएगा। क्योंकि शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार में गिरावट आने के कारण आर्थिक सर्वेक्षण का बाजार के पक्ष में न होना था। जिसका असर बजट के बाद भी बाजार में देखने को मिला। शुक्रवार को सेंसेक्स 394.67 अंकों और निफ्टी 135.60 अंकों की गिरावट के बाद बंद हुआ था।