छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और लेफ्ट समर्थक संगठनों के बीच यहां मुख्य मुकाबला था। इस बार के मुकाबले में कांग्रेस का छात्र संघठन एनएसयूआई मुकाबले से पूरी तरह बाहर रहीं। उसका कोई भी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर भी नहीं आ सका।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में संयुक्त लेफ्ट के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला संयुक्त लेफ्ट और एवीबीपी के बीच हुआ। लेफ्ट के प्रत्याशियों ने सभी चारों सींटो पर जीत दर्ज की है।
अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के एन साई बालाजी ने जीत हासिल की वहीं एबीवीपी के ललित पांडे दूसरे स्थान पर रहे।
उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट की सारिका ने एबीवीपी की गीताश्री को हराया। महासचिव और संयुक्त सचिव पर लेफ्ट के एजाज और अमुथा ने जीत हासिल की इन दोनों पदों पर एबीवीपी के गणेश और वेंकट चौबे रहे।
छात्रसंघ के लिए मतदान शुक्रवार को हो गया था लेकिन नतीजे आने में काफी वक्त लगा। छात्र संगठनों में झड़प के कारण कई बार मतगणना को रोकी गई। शनिवार के बाद 14 घंटे बाद रविवार को फिर से काउंटिंग शुरू हो पाई।
इस बार के चुनाव में 70 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो पिछले 6 साल में सबसे ज्यादा है। लेफ्ट यूनिटी में आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) शामिल हैं जिन्होंने एन बालाजी के अपना अध्यक्ष उम्मीदवार नियुक्त किया था।
छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और लेफ्ट समर्थक संगठनों के बीच यहां मुख्य मुकाबला था। इस बार के मुकाबले में कांग्रेस का छात्र संघठन एनएसयूआई मुकाबले से पूरी तरह बाहर रहीं। उसका कोई भी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर भी नहीं आ सका।
इससे पहले शनिवार छात्र गुट आपस में भिड़ गए जिसके चलते कई बार मतगणना रोकनी पड़ी। इसी को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है, साथ ही पुलिस हिंसा में शामिल लोगों की तलाश भी कर रही है।
चुनाव समिति का आरोप था कि एक अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी ने चुनाव समिति की महिला सदस्यों के साथ मारपीट की। वाम संगठनों ने आरोप लगाया कि देर रात ABVP के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने कैंपस में उत्पात मचाया। देर रात सभी काउंसलर पदों में हार की सूचना से बौखलाए एबीवीपी समर्थकों ने मारपीट और तोडफोड़ की।
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहा
अध्यक्ष
एन साईं बालाजी
एन साई बालाजी (लेफ्ट)- 2151
ललित पांडे (एबीवीपी )-972
1179 वोटों से लेफ्ट की जीत
उपाध्यक्ष
सारिका (लेफ्ट)- 2592
गीताश्री (एबीवीपी)- 1013
1579 वोटों से लेफ्ट की जीत
महासचिव
एजाज अहमद (लेफ्ट)- 2426
गणेश (एबीवीपी)- 1235
1193 वोटों से लेफ्ट की जीत
संयुक्त सचिव
अमुथा (लेफ्ट)- 2047
वेंकट चौबे (एबीवीपी)- 1290
Last Updated Sep 19, 2018, 9:27 AM IST