फर्रूखाबाद में 20 बच्चों को हथियार के बल पर बंधक बनाने वाला सुषाश बाथम आखिरकार पुलिस की कार्यवाही में मारा गया। सुभाष ने पुलिस पर भी फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। सुभाष स्थानीय प्रधान से नाराज चल रहा था और उसका आरोप है कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रधान ने उसे नहीं दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में 20 बच्चों को बंधक बनाने वाला अपराधी सुभाष पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस और सुभाष के बीच चली फायरिंग में उसकी मौत हो गई। यूपी पुलिस के ऑपरेशन में 5 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए। इस ऑपरेशन की सफलता के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दस लाख रुपये का इमान देने का ऐलान किया है। फिलहाल बंधक बनाए गए सभी बच्चे सकुशल रिहा हो गए हैं।
फर्रूखाबाद में 20 बच्चों को हथियार के बल पर बंधक बनाने वाला सुषाश बाथम आखिरकार पुलिस की कार्यवाही में मारा गया। सुभाष ने पुलिस पर भी फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। सुभाष स्थानीय प्रधान से नाराज चल रहा था और उसका आरोप है कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रधान ने उसे नहीं दिया। जिसके बाद उसने से कदम उठाया है। फिलहाल मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुभाष मारा गया और सभी बच्चे सकुशल वहां से बाहर आए और अपने परिजनों से मिले।
पुलिस ने भी बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। इस ऑपरेशन के सफल होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पुलिस टीमको दस लाख रुपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया है। पुलिस ने 11 घंटे चले घटनाक्रम के बाद सभी 20 बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया। सुभाष ने अपनी परेशानी को बताने के लिए पुलिस को पत्र भेजा था और उसमें उनसे अपनी शिकायत को लिखा था और बताया था कि लंबे समय से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
उसमें स्थानीय प्रधान से घर और टॉइलट की मांग की थी और उसने उसकी मांग को ठुकरा दिया था और इस बात को लेकर वह नाराज था। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है। इस मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हुए हैं और इनका इलाज चल रहा है। सुभाष के घर से राइफल और तमंचे बरामद हुए हैं।
Last Updated Jan 31, 2020, 7:40 AM IST