श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और यहां पर घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है और उन आतंकियों के पास से हथियार और गोलबारूद बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की आड़ में आतंकियों ने पांच अगस्त को हिंसा की राजिश रची है। लिहाजा राज्य के चप्पे चप्पे पर नजर है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ लोगों को सीमा पार करने की कोशिश करते हुए देखा और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। ये आतंकी पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसपैठ कर रहे थे। लेकिन इन दोनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इन आतंकियों के पास से दो एके -47 और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि राज्य में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक साल होने के मौके पर राज्य में आतंकी पांच अगस्त को घाटी में व्यापक हिंसा की साजिश कर रहे हैं।

इसके लिए इनके आकाओं ने आतंकियों को राज्य में पांच अगस्त से पहले बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। वहीं सुरक्षा बल खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद राज्य में अलर्ट हो गए हैं।  जानकारी के मुताबिक राज्य में पांच अगस्त से पहले आतंकी कोई बड़ा हमला कर सकते हैं। इसके लिए पाकिस्तान में साजिशें रची जा रही हैं। माना जा रहा है कि आतंकी नेताओं, पंचायत नुमाइंदे और सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं।  लिहाजा सुरक्षाबलों को ऐसी सूचनाएं मिलने के बाद विशेष सतर्कता बरतने का आदेश सरकार ने दिया है।

गौरतलब है कि पिछले साल पांच अगस्त को राज्य से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है। इसके  बाद राज्य में शांति है। लेकिन पाकिस्तान से ये देखा नहीं जा रहा है और वह राज्य में बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकी गुटों को तैयार कर रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा संवेदनशील दक्षिणी और उत्तरी कश्मीर है और कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की अनंतनाग में हत्या राज्य रह रहे कश्मीरी पंडितों और पंचायत प्रतिनिधियों में भी खौफ है। वहीं तीन दिन पहले आतंकियों ने भाजपा नेता की भाई और पिता के साथ हत्या कर दी थी।