अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल आरोप पत्र पर पटियाला हाउस कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल के बिजनेस पार्टनर डेविड सैम के साथ साथ ग्लोबल सर्विसेज और ग्लोबल ट्रेड एंड कॉमर्स सर्विसेज नाम की दो कंपनियां को समन जारी किया है।
नई दिल्ली: कोर्ट ने इन सभी को 9 मई को पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने ईडी ने चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए है।
ईडी ने मिशेल के साथी डेविड सिम्स को भी आरोपी बनाया है।
आरोप पत्र में मिशेल का बयान और एक हलफनामा शामिल है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि आरोपपत्र कुछ राजनेताओं और पूर्व नौकरशाहों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।
अब तक चार्जशीट के अलावा 3 सप्लीमेंटरी चार्ज शीट दाखिल किया जा चुका है। धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दायर पूरक आरोपपत्र में कहा गया है कि जब सौदा हो रहा था तब रक्षा अधिकारियों, नौकरशाहों, मीडियाकर्मियों और सत्तारूढ़ पार्टी के महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्तियों को रिश्वत का एक हिस्सा दिया गया था।
आरोप पत्र में कहा गया है कि बजट पत्र के मुताबिक देशभर में वीवीआईपी की सवारी के लिए हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए सौदे को अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में करने के लिए वायु सेना अधिकारियों, नौकरशाहों और राजनेताओं को तीन करोड़ यूरो का भुगतना किया गया था।
चार्जशीट में सबसे सनसनीखेज बात यह है कि इसमें इतालवी महिला के बेटे के साथ बैठकों का भी उल्लेख किया गया है। वह बेटा जो कि भारत के अगले प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने कोर्ट के सामने कहा था कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले के संबंध में मिशेल से पूछताछ के दौरान श्रीमती गांधी का नाम आया था। चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि क्रिश्चियन मिशेल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का इस्तेमाल किया था।
ईडी का यह भी दावा है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के सिलसिले में RG नाम के एक शख्स को व्यक्ति को 2004 से 2016 तक 62 करोड़ रुपये मिले। जिसकी जांच के लिए ईडी ने रजत गुप्ता नामक व्यक्ति से पूछताछ की। ईडी का कहना है कि सुषेन गुप्ता सच नहीं बोल रहा है, और यह खुलासा नहीं कर रहे हैं कि असली RG कौन है?
इस आरोप पत्र में बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल ने जिस एपी का जिक्र किया है वह कोई और नही बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के लिए किया गया है।
52 पन्नो की सप्लीमेंट्री चार्जशीट और उसके साथ 3 हजार पन्नों के दस्तावेज शामिल है जिसमें मिशेल का बिजनेस पार्टनर डेविड सैम और ग्लोबल सर्विसेज एफजेडई व ग्लोबल ट्रेड एंड कॉमर्स सर्विसेज दो कंपनियां हैं।
गौरतलब है कि मिशेल बहुचर्चित अगुस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में उन तीन बिचौलयो में से एक है, जिनके खिलाफ जांच की जा रही है। गुइडो हश्के और कार्लो गेरेसा भी घोटाले में शामिल है।
57 वर्षीय मिशेल, फरवरी 2017 में गिरफ्तारी के बाद से दुबई की जेल में था। उसे यूएई में कानूनी और न्यायिक कार्यवाही के लंबित रहने तक हिरासत में भेज दिया गया था। भारत ने 2017 में यूएई से क्रिश्चियन को भारत प्रत्यर्पण कराने की अधिकारिक अपील की थी। इस संबंध में यूएई की अदालत को जरूरी दस्तावेज भी सौंपे गए।
Last Updated Apr 6, 2019, 3:13 PM IST