सुप्रीम कोर्ट का आदेश, कल तक आम्रपाली ग्रुप बताए कि कम्पनी ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अबतक ब्राण्ड अम्बेसडर के रूप में कितने पैसे का भुगतान किया है। धोनी 2009 से 2016 तक आम्रपाली का ब्रांड अम्बेसडर थे।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  ने रियल इस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जानकारी के मुताबिक धोनी आम्रपाली ग्रुप द्वारा उन्हें पेंट हाउस न दिए जाने और कंपनी द्वारा उनका नाम देनदारों की सूची में शामिल करने को लेकर कोर्ट पहुंचे हैं। 

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी याचिका में लिखा है कि उन्होंने रांची में अम्रपाली सफारी में एक पेंटहाउस बुक किया था। साथ ही उन्होंने कहा है कि समूह के प्रबंधन ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया था, लेकिन कंपनी ने उन्हें धोखा दिया है। ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर जो बकाया राशि थी, उसका भी भुगतान नहीं किया है।

धोनी ने बताया कि उन्होंने आम्रपाली समूह में उन्होंने दस साल पहले 5500 स्क्वॉयर फीट का पेंटहाउस बुक कराया था। दरअसल आम्रपाली मामले में सुप्रीमकोर्ट ने फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त करते हुए घर खरीदारों को नोटिस भेजने के लिए कहा था. यह नोटिस प्राप्त करने के बाद धोनी ने बतौर मकान मालिक अपने हितों को सुरक्षित रखने की अपील की थी।

धोनी ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि उन्होंने पेंटहाउस के लिए 20 लाख रुपये की रकम आम्रपाली को दी थी लेकिन उन्हें बिल्डर की तरफ से पेंटहाउस का पोजेशन नहीं दिया गया। हालांकि धोनी ने कहा था कि 20 लाख रुपये की रकम कम नहीं है और वह चूंकि आम्रपाली समूह के ब्रांड अम्बैसडर रह चुके हैं, कंपनी ने सस्ती दर पर पेंटहाउस बेचा था। हालांकि, धोनी की तरफ से पेंटहाउस की बाजार में कीमत का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये के आसपास है।