सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष को बड़ा झटका देते हुए बागी विधायकों को शाम 6 बजे तक उनके सामने पेश होने का आदेश दिया है। बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपने इस्तीफे के लिए याचिका दाखिल की थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को बागी विधायकों को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है।

कर्नाटक में सभी 14 बागी विधायकों को आज विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश होना होगा। इसके लिए कोर्ट ने शाम छह बजे तक का समय दिया है। अगर आज शाम को छह बजे विधायक स्पीकर को फिर से इस्तीफा देते हैं तो कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ जाएगी और सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।

फिलहाल सभी बागी विधायक मुंबई में है और अब बेंगलुरू जाने की तैयारी में है। कल रात को ही एक विधायक शोमाशेखर वापस बेंगलुरू लौट गए थे। हालांकि उन्होंने कहा था कि उन्होंने विधायक के पद से इस्तीफा दिया है पार्टी  से नहीं।
फिलहाल कर्नाटक का सियासी ड्रामा अभी खत्म भी नहीं हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के डीजीपी को सभी बागी विधायकों को सुरक्षा देने का आदेश दिया है। इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के सियासी संकट के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बताया जिम्मेदार। 

असल में कर्नाटक के कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों के इस्तीफों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसे पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इस मामले की अगली सुनवाई अब कल यानी 12 जुलाई को होगी। गौरतलब है कि शनिवार को कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था।

विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गयी थी। लिहाजा विधायकों के इस्तीफे के कारण राज्य में सियासी संकट आया है। कुमारस्वामी सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बागी विधायक इस्तीफा वापस लेने से इंकार कर रहे हैं।