भारतीय जनता पार्टी का मैं भी चौकीदार का स्लोगन अब आम जनता की जुबान पर भी चढ़ने लगा है। पूरे देश में भाजपा नेता अपने सोशल मीडिया एकांउट के जरिए इस स्लोगन को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में सिक्योरिटी गार्ड अब टी-शर्ट पहनकर भाजपा के इस स्लोगन को आगे बढ़ा रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड्स ने जो टी-शर्ट पहनी है, उसमें 'मैं भी चौकीदार' लिखा है। 

एक दिन पहले ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर का एकाउंट में अपने को बदलकर लिखा था कि मैं भी चौकीदार तो उसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में इस स्लोगन को लगाना शुरू कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए चौकीदार का नया नारा दे दिया है। अब सूरत में मैं भी चौकीदार का टीशर्ट बनाया गया है, जिसे यहां के युवा हाथों हाथ खरीद रहे हैं और बड़े शान से पहन रहे हैं। यहां युवा इस टी-शर्ट के जरिए पीएम के प्रति अपना समर्थन दिखा रहे हैं और यहां के कई सिक्योरिटी गार्ड्स में ये खासा पसंद किया जा रहा है।

लिहाजा अब उन्होंने इस टीशर्ट को पहनना शुरू कर दिया है। शहर जगह-जगह पर सिक्योरिटी गार्ड आज अपनी असली वर्दी छोड़कर टी-शर्ट पहने नज़र आ रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड्स ने जो टी-शर्ट पहनी है, उसमें 'मैं भी चौकीदार' लिखा है। असल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार अपने भाषणों में 'चौकीदार चोर' बोलकर अप्रत्यक्ष रूप से पीएम पर हमला करते रहे हैं। लिहाजा अब भाजपा ने इसका जवाब देने के लिए मैं भी चौकीदार का नारा दिया है। इन सिक्योरिटी गार्ड्स का कहना है कि 'राहुल गांधी ने चौकीदार को चोर बोलकर ना सिर्फ पीएम का बल्कि उनका भी अपमान किया है। बहरहाल अब हम भी कह रहे हैं कि मैं भी चौकीदार।

पीएम मोदी के इस स्लोगन के बाद अब कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है क्योंकि लोगों ने इस स्लोगन को हाथों हाथ लिया है। इन सिक्योरिटी गार्डस का कहना है कि कांग्रेस ने राजनैतिक फायदा लेने के लिए चौकीदार चोर का सहारा लिया था। ये कहा जा रहा है कि जिस तरह से 2014 के लोकसभा चुनाव में 'चाय पर चर्चा' काफी चर्चित रही वहीं अब 'मैं भी चौकीदार' भी काफी चर्चित हो रहा है।