विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, पिछले दो दशक से जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में एक्टिव है। भारत लगातार जैश के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है। सोमवार देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है।
भारत ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ठिकाने पर किए गए हवाई हमले की पुष्टि कर दी है। विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान में हुई वायुसेना की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार बढ़ते हमलों के बीच बड़ी कार्रवाई की जरूरत थी। पिछले दो दशक से जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में एक्टिव है। भारत लगातार जैश के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है। सोमवार देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है।
#WATCH Foreign Secy says,"This facility in Balakot was headed by Maulana Yusuf Azhar alias Ustad Ghauri, brother in law of JeM Chief Masood Azhar...The selection of the target was also conditioned by our desire to avoid civilian casualty. It's located in deep forest on a hilltop" pic.twitter.com/QENnnkU5Rh
— ANI (@ANI) February 26, 2019
विदेश सचिव ने बताया, 'हमले में बड़ी संख्या में जैश के आतंकी, ट्रेनर्स और सीनियर कमांडर मारे गए हैं। इस कैंप को जैश चीफ मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ अजहर चला रहा था।' उन्होंने कहा, हमारा निशाना आतंकी थे और हमने पूरी सावधानी बरती की कि कोई भी नागरिक हताहत न हो।
Foreign Secretary: India is firmly&resolutely committed to taking all measures to fight the menace of terrorism.This non-military pre-emptive action was targeted specifically at JeM camp. The selection of the target was also conditioned by our desire to avoid civilian casualties. pic.twitter.com/IKoK9G2NS5
— ANI (@ANI) February 26, 2019
भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तनूख्वाह प्रांत के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। वायुसेना ने आधे घंटे तक पाकिस्तान की सीमा में बम बरसाए हैं। इस एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर एयर डिफेंस सिस्टम हाई अलर्ट पर है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने तड़के 3.45 बजे बालाकोट में, 3.48 बजे मुजफ्फराबाद में और 3.58 बजे चिकोटी में जैश के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।
Last Updated Feb 26, 2019, 12:06 PM IST