अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली फिल्म अभिनेत्री सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं। वह अपने अभिनय के साथ ही सरकार विरोधी विचारों और लेखों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन स्वरा का ये अंदाज किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह किस राजनैतिक दल के साथ जुड़ी हुई हैं। आम तौर पर फिल्म स्टार जब किसी राजनैतिक दल के साथ जुड़ा होता है तो उसका ही प्रचार करता है। लेकिन स्वरा लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों के मंच पर दिखाई दे रही हैं और सभी के लिए वोट मांग रही हैं।
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर लोकसभा चुनाव में जनता के लिए अबूझ पहेली बनी हुई हैं। किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस राजनैतिक दल के साथ जुड़ी हैं। क्योंकि स्वरा एक राजनैतिक दल नहीं बल्कि सभी विपक्षी दलों के लिए प्रचार कर रही हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली फिल्म अभिनेत्री सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं। वह अपने अभिनय के साथ ही सरकार विरोधी विचारों और लेख के लिए जानी जाती हैं।
लेकिन स्वरा का ये अंदाज किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह किस राजनैतिक दल के साथ जुड़ी हुई हैं। आम तौर पर फिल्म स्टार जब किसी राजनैतिक दल के साथ जुड़ा होता है तो उसका ही प्रचार करता है। लेकिन स्वरा लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों के मंच पर दिखाई दे रही हैं और सभी के लिए वोट मांग रही हैं। अपने विचारों के कारण उन्हें कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों उनका और अनुपम खेर के बीच में विवाद भी हुआ था।
भोपाल में दिग्विजय सिंह के लिए किया प्रचार
स्वरा दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के जगह पर विपक्षी दलों के लिए प्रचार कर रही हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के पक्ष में प्रचार किया और जनता से उनके लिए वोट मांगा।
कन्हैया कुमार के लिए मांगे वोट
इससे पहले वह बिहार की बेगूसराय सीट पर सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार कर चुकी हैं। हालांकि स्वरा भास्कर ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत बिहार से की थी। उन्होंने वहां पर रोड शो किया और कन्हैया को वोट देने की लोगों से अपील की थी।
भाषणबाजी ! :) my first political speech in #Begusarai for @kanhaiyakumar 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 Jai Hind! Jai Bheem! Lal salaam! pic.twitter.com/uIzNrjtkz0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 10, 2019
These two game changers!! 🙌🏾🙌🏾🙌🏾😎😎😎😎 We need leaders like @kanhaiyakumar & @jigneshmevani80 In parliament. They are educated, committed, have an inclusive progressive vision, are magnetic leaders and oh boy! They are both rockstar orators! Watch them handle the crowd 🙌🏾🙌🏾🙌🏾 pic.twitter.com/ZkxIQ9lxKV
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 10, 2019
आप के प्रत्याशी के लिए किया रोड शो
उसके बाद उन्होंने दक्षिणी दिल्ली में आप के प्रत्याशी राघव चड्ढा का प्रचार किया। यही नहीं उन्होंने आप के ही प्रत्याशी आतिशी मारलेना के लिए भी प्रचार किया।
.@AamAadmiParty East Delhi LokSabha Candidate @AtishiAAP receives support from Bollywood Actress @ReallySwara.
Swara Bhaskar is campaigning for Atishi in East Delhi.#AtishiForEastDelhi #Atishi4Parliament pic.twitter.com/l4MBHYbYt8
— Atishi For Change (@AtishiForChange) May 7, 2019
राजस्थान में सीपीआई(एम) प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
स्वरा भास्कर ने सीआईपी(एम) के प्रत्याशी अमरा राम के लिए राजस्थान की सीकर सीट पर प्रचार किया।
When @jigneshmevani80 & @comredamraram ji don’t invite you to their selfie club!!!! 🤣🤣🤣🤣🤣 #ThirdWheel #Sikar #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/jMqnW3RCu4
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 4, 2019
Amraram ji : 1 of the most inspiring grassroots leaders. A peasant leader he’s relentlessly fought for Farmers issues & rights. Among the most deserving candidates in #LokSabhaElections2019 He’s contesting from Sikar on a @cpimspeak ticket. He needs 2 be in Parliament! pic.twitter.com/gThON7y4Bx
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 4, 2019
Last Updated May 9, 2019, 12:06 PM IST