नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण कम होने के नाम नहीं ले रहा है और अब दिल्ली को पछाड़ तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश का दूसरा कोरोना संक्रमित राज्य बन गया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार पहुंच गई है और वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4329 नए मामले आए। नए मामले दर्ज होने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,721 हो गई है।


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 58,378 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में 42,955 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण से 1385 लोगों की जान गई है।  राज्य में चेन्नई सबसे प्रभावित जिलों में से है और राजधानी चेन्नई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,689 तक पहुंच गई है जबकि 996 लोगों की मौत अब तक दर्ज की गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक 12,70,720 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्यों में से हैं और अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख होने वाली है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,92,990 हो गई है। वहीं अब तक 1,04,687 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 79,927 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 8,376 जानें जा चुकी है।

तमिलनाडु के बाद दिल्ली में कोरोना का कहर है और राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,695 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,923 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य में  65,624 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं जबकि 26,148 का इलाज चल रहा है।

देश में रिकवरी दर पहुंची 60 फीसदी पार

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,25,544 तक पहुंच गए हैं जबकि देश में रिकवरी दर में भी इजाफा हुआ है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 18,213 की मौत हुई है वहीं अब तक  3,79,892 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। जबकि देश के विभिन्न राज्यों के अस्पतालों में 2,27,439 मरीजों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों के ठीक होने के बाद देश में रिकवरी दर 60 प्रतिशत से अधिक हो गई है।