भारतीय शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सेंसटिव इंडेक्स सेंसेक्स पर मोदी सरकार पार्ट 2 के शपथ ग्रहण सप्ताह में भारी फेरबदल देखने को मिला। इस सप्ताह गुरुवार जहां नई सरकार ने पद और गोपनियता की शपथ ली वहीं बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत या मार्केट कैप) के संदर्भ में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस को नुकसान हुआ वहीं देश की सबसे पुरानी कंपनी टाटा की इकाई को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा।

बीएसई सेंसेक्स के आंकड़ों के मुताबिक टॉप टेन लिस्टेड कंपनियों में 6 कंपनियों की बाजार हैसियत (एम-कैप) में इस एक हफ्ते के दौरान 99,994.06 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इस इजाफें में सबसे बड़ा लाभ टाटा समूह की टाटा कंल्सटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पहुंचा।

टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेश 55,235.1 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ बढ़कर कुल 8,24,342.63 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, इससे इतर देश की सबसे बडे कंपनी समूह की फ्लैगशिप कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 4,452.13 करोड़ का नुकसान हुआ और उसकी कुल हैसियत सिमटकर 8,42,933.64 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। 

बैंकों की हैसियत में मिलाजुला असर

सेंसेक्स के आंकड़ों के मुताबिक इस बढ़त में निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,333.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,795.95 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की बाजार हैसियत 11,970.87 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 3,21,924.71 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। 

वहीं एचडीएफसी की बाजार हैसियत 9,538.27 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,75,774.07 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का पूंजीकरण 7,799.37 करोड़ बढ़कर 3,86,449.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोटक महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण 1,116.72 करोड़ रुपये बढ़कर 2,90,098.18 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 5,197.06 करोड़ गिरकर 2,73,072.28 करोड़ रुपये पर आ गया। भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 1,829.54 करोड़ रुपये गिरकर 3,14,637.18 करोड़ रुपये पर आ गया।

ये हैं देश की टॉप 10 कंपनियां

खासबात है कि इस उतार चढ़ाव के बावजूद शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने पहले पायदान पर बरकरार है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई का स्थान रहा। इस शपथ ग्रहण सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 279.4 अंकों की उछाल के साथ शुक्रवार को 39,714.20 अंक पर बंद हुआ था।