आईटी सेक्टर में पूरे विश्वभर में भारत की धाक है और अब आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस के कारण भारत की ताकत पूरे विश्वभर में बढ़ गयी है. पूरे विश्व भर की टॉप टेन आईटी कंपनियों में टीसीएस का भी नाम शामिल है और वह इसमें वैलुएबल कंपनियों में शामिल हो गयी है.

भारतीय आईटी सेक्टर का विश्वभर में लोहा माना जाता है और अब भारत की चार कंपनियां विश्वभर के टॉपटेन आईटी कंपनियों में शामिल हैं. इसमें टीसीएस का स्थान तीसरे नंबर पर है. ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक आटी क्षेत्र की टॉप-10 कंपनियों में टीसीएस के अलावा इन्फोसिस, एचसीएल और विप्रो का नाम है. ब्रांड फाइनेंस ने ये रिपोर्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में जारी की. ये फोरम दावोस में चल रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक एक्सेंचर और आईबीएम दुनिया की सबसे वैलुएबल आईटी कंपनियों में शुमार हैं जबकि टीसीएस के इसमें शामिल होने के बाद भारतीय कंपनियों की आईटी सेक्टर में पूरा विश्वभर धाम मान रहा है. एक्सेंचर पिछले साल दूसरे और आईबीएम पहले स्थान पर थीं जबकि टीसीएस पिछले साल भी तीसरे नंबर पर थी. इस साल कंपनी की वैलुएशन में 23% की बढ़ोतरी हुई है. इसका वैलुएशन 72,700 करोड़ से बढ़कर 89,700 करोड़ रुपए हो गया है. टीसीएस मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

रिपोर्ट के मुताबिक टीसीएस जापान के मार्केट में पैर जमाने वाली पहली भारतीय आईटी कंपनी है. यहां टीसीएस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के क्षेत्र में काम कर रही है. वहीं इस बार विप्रो पहली बार टॉप-10 में शुमार हुई है. क्योंकि इसने अभी तक डिजिटल के क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था और इसके बाद अब कंपनी ने उन क्षेत्रों में काम करना शुरू किया. जिन पर वह काम नहीं कर रही थी. टीसीएस की तुलना में विप्रो तीसरी सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाली कंपनी है, इसके वैल्युएशन में भी 25 फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं इन्फोसिस की वैलुएशन में 8% इजाफा हुआ है, जो इस साल भी पांचवें स्थान पर है.