शाहजहांपुर. जिले के निगोही थाना अंतर्गत अजीजपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सतेंद्र शर्मा को सोमवार सुबह उस वक्त गोली मार दी गई, जब वे बच्चों को पढ़ा रहे थे। हत्या के बाद भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्चों व ग्रामीणों के बयान लिए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि, शिक्षक सतेंद्र का एक शिक्षिका से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के घर वालों ने सुबह स्कूल पहुंचकर पहले शिक्षक को खींचा और उसके बाद मुंह में पिस्टल रखकर फिल्मी अंदाज में गोली मार दी और फरार हो गए। 

थाना निगोही के अजीजपुर प्राथमिक विद्यालय में सतेंदर शर्मा टीचर थे। सोमवार सुबह करीब एक दर्जन लोग स्कूल के अंदर घुस आए और शिक्षक को पकड़कर पहले उसके साथ मारपीट की। क्लास में एक शिक्षिका और शिक्षक उस वक्त मौजूद थे। शिक्षिका तो मौका पाते ही स्कूल से बाहर भागने मे कामयाब हो गई। लेकिन हमलावरों ने शिक्षक को घेरकर उसके मुंह में पिस्टल डालकर उसकी गोली मारकर दी। उसके बाद हमलावर शिक्षक को घसीटकर उसको स्कूल से दो सौ मीटर की दूरी पर लाए और उसको खेत में छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल बन गया। बच्चे भी घबरा गए। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिक्षिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।

परिजनों के मुताबिक इससे पहले उसका बेटा सतेंद्र और शिक्षिका दूसरे स्कूल में एक साथ पढ़ाते थे। दोनों मे प्रेम प्रसंग चलने लगा। लेकिन प्रेम प्रसंग का शिक्षिका के परिजन ऐतराज करते थे। कई बार सतेंद्र को जान से मारने की धमकी देते थे। इसी के चलते सतेंद्र का दूसरे स्कूल में तबादला कर दिया गया। परिजनों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। 

बच्चों ने बताया कि, गुरू जी और दीदी हम लोगों को पढ़ा रही थी। तबी कुछ लोग बंदूक लेकर आए और गुरू जी को पीटने लगे। दीदी वहां से भाग गई। उसके बाद गुरू जी के मुंह के अंदर बंदूक डालकर गोली मार दी। गुरू जी को गोली मारने के बाद स्कूल से बाहर डालकर छोड़कर फरार हो गए।

एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि स्कूल मे शिक्षक की गोली मारकर हत्या मामला प्रकाश मे आया है। घटना प्रेम प्रसंग के चलते बताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जाएगी।