लखनऊ। शादी के लिए छुट्टी लेने गए शिक्षिका रास्ते से ही संदिग्ध हालत में लापता हो गई है। इसके लिए परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिक्षिका की पांच फरवरी को शादी होनी था और इसकी तैयारियां चल रही है। जिसके लिए वह खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में छुट्टी लेने गई थी। लेकिन वापस लौटते वक्त ही रास्ते से लापता हो गई है।

हरदोई जिले के संडीला इलाके में तैनात महिला शिक्षिका खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में छुट्टी के लिए आवेदन देने के लिए गई थी। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी। शिक्षिका सुचिरानी गुप्ता की पांच फरवरी को शादी होनी थी। इसी सिलसिले में अधिकारी के कार्यालय गई। लेकिन से छुट्टी के लिए आवेदन देकर लौटते वक्त वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई।

हालांकि इस बीच उसने अपने भाई को सवारी गाड़ी खराब होने का जानकारी दी थी और उसे बुलाया था। लेकिन कुछ समय बाद उसने मना कर दिया और कहा कि उसे दूसरी गाड़ी मिल गई है। इसके बाद उसे बालागंज चौराहे पर इंतजार करने को कहा था। लेकिन वह देर रात तक जब वह वहां नहीं पहुंची तो परिवारीजनों ने मलिहाबाद थाने में रिपोर्ट लिखाई। जानकारी के मुताबिक सआदतगंज निवासी सुचिरानी गुप्ता संडीला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सोम में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है।

रोज की तरह वह स्कूल गई थी और छुट्टी के बाद वह खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में छुट्टी के लिए आवेदन देने को गई थी।  वह बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार से मिलकर शाम करीब 6 बजे वह मैजिक से लखनऊ के लिए निकली, लेकिन मैजिक रास्ते में खराब हो गई। इसके बाद उसने अपने भाई को फोन कर बुलाया। लेकिन कुछ समय बाद कहा कि उसे दूसरा वाहन मिल गया है। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंची। इसके बाद परिवारीजनों ने उसकी खोजबीन की और साथी टीचरों से संपर्क किया।

लेकिन उसके बारे में किसी को मालूम नहीं चला।  सुचिरानी की अगले माह 5 फरवरी को शादी होनी है और परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इंस्पेक्टर मलिहाबाद सियाराम वर्मा के मुताबिक सुचिरानी के फोन की आखिरी लोकेशन काकोरी और दुर्गागंज में मिली है और इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।