नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम को जान से मारने की धमकी मिली है। लिहाजा टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईसीसी ने खबर दी दी थी कि टीम इंडिया को वहां पर खतरा है। लिहाजा टीम की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। असल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक मेल आया था जिसमें टीम इंडिया पर हमले की बात कही गई थी, जिसके बाद पीसीबी ने आईसीसी को इसकी जानकारी दी थी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जान का खतरा है। लिहाजा टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टीम के लिए एक अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था की गई है। हालांकि बीसीसीआई ने कहा कि ये धमकी फर्जी भी हो सकती है। लेकिन भारतीय टीम को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

ये ही हो सकती है कि इसमें सच्चाई हो लिहाजा इसके लिए सभी तरह के जरूर कदम उठाए गए हैं। बीसीसीआई के मुताबिक टीम इंडिया को एक अतिरिक्त वाहन चालक मुहैया कराया गया है। फिलहाल इसके लिए भारतीय उच्चायोग को सूचित कर दिया गया है और उन्होंने एंटीगा सरकार को सूचित कर दिया है।

असल में धमकी भरा मेल भारत की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला था। पीसीबी के मुताबिक ईमेल में भारतीय क्रिकेट टीम पर हमला करने की जानकारी दी गई थी और इसकी जानकारी पीसीबी ने आईसीसी को दी। जिसके बाद आईसीसी ने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दी।

इसकी जानकारी मिलने के बाद बीसीसीआई ने इसकी सूचना केन्द्रीय गृह मंत्रालय को दे दी। जिसके बाद टीम इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए एंटीगा सरकार से कहा गया। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है और टीम तीन अगस्त को वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी और ये दौरान तीन सिंतबर को खत्म होगा। भारतीय टीम वेस्टइंडीज को टी-20 और वनडे सीरीज में हारा चुकी है और अब 22 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से शुरू होगा।