- तहरीक-ए-हुर्रियत के जिला अध्यक्ष हाफिजुल्लाह को अनंतनाग में उनके घर में घुसकर मारी गई गोली।
कश्मीर घाटी में सेना की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए आतंकवादी आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को अनंतनाग जिले में हुर्रियत नेता हाफिजुल्लाह मीर की हत्या कर दी गई। इस हमले में उनकी पत्नी भी घायल हुई हैं। हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के खास माने जाने वाले हाफिज उल्लाह मीर की मौत के पीछे आतंकी संगठन अंसार गजवत उल हिंद का हाथ बताया जा रहा है जिसका सरगना जाकिर मूसा पहले भी हुर्रियत से अपने मतभेद जाहिर कर चुका है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि कुछ अज्ञात आतंकी तहरीक-ए-हुर्रियत के जिला अध्यक्ष हाफिजुल्लाह मीर के अचबल स्थित घर में जबरन घुसे और उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
सूत्रों की मानें तो हुर्रियत नेता पर हुए इस आतंकी हमले में उनकी पत्नी भी घायल हुई हैं। उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल हुर्रियत नेता को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनंतनाग जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अब्दुल मजीद मेहराब ने भी हाफिजुल्लाह की मौत की पुष्टि की है।
दो साल पुलिस हिरासत में रहने के बाद पिछले महीने ही हाफिजुल्लाह मीर को जेल से छोड़ा गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
Last Updated Nov 20, 2018, 12:52 PM IST