लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों जो कुछ भी करते हैं, उसका उल्टा ही हो जाता है। बृहस्पतिवार को भी उनके साथ कुछ ऐसे ही हुआ। राजधानी पटना में साइकिल रैली के लिए निकले तेज प्रताप के साथ बीच सड़क पर एक हादसा हो गया। 

तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ साइकिल चलाने निकले थे। इस दौरान वह अपनी सुरक्षा में चल रही जिप्सी से आगे निकलने के चक्कर में तेजी से साइकिल चलाने लगे। लेकिन आगे एक गोल चक्कर पर जिप्सी से टकराकर गिर गए। हालांकि, तेजप्रताप को इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह साइकिल उठाकर फिर अपने समर्थकों के साथ चल दिए। इससे पहले, उन्होंने मीडिया से कहा था कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य सही रहता है। 

दरअसल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप बिहार में महिलाओं और बच्चियों से हो रहे अपराध के खिलाफ साइकिल मार्च के लिए लोगों को आमंत्रित करने निकले थे। राजद 28 जुलाई को यह साइकिल रैली करेगी। वह लोगों साइकिल चलाकर ही रैली के लिए आमंत्रित करने निकले थे। तेजप्रताप यादव इन दिनों जो कुछ भी करते हैं, उसका उल्टा ही हो जाता है। कुछ दिन पहले नहाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद उनका सोशल मीडिया पर काफी मजाक बना था। 

Scroll to load tweet…