पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का वैवाहिक फिलहाल जीवन संकट है। तेज प्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने की जिद में अड़े हैं। हालांकि अभी तक लालू प्रसाद यादव का परिवार तेज प्रताप को मनाने में जुटा है। लेकिन अब तेज प्रताप की सास पूर्णिमा राय अपनी बेटी का वैवाहिक जीवन बचाने के लिए जुट गयी है।

उन्होंने तेज प्रताप से मुलाकात कर उनकी नाराजगी को दूर करने कोशिशें शुरू कर दी हैं। हालांकि कुछ दिन पहले तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने भी जल्द ही इस मामले को सुलझाने का दावा किया था। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की पिछले साल बिहार के दिग्गज नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ विवाह हुआ था।

लेकिन शादी के कुछ ही महीनों के बाद तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी। तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या उनका परिवार तोड़ने की कोशिश कर रही हैं और अपने लिए लोकसभा का टिकट चाहती हैं। इसके बाद तेज प्रताप ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बना ली थी और वह मथुरा चले गए थे।

हालांकि तेज प्रताप के इस रूख से लालू परिवार को झटका लगा। लेकिन बेटे की जिद के आगे लालू और राबड़ी कुछ नहीं कर सके। फिलहाल तेज प्रताप पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक देने पर अड़े हैं। जबकि तेज प्रताप की बड़ी बहन मीसा भारती और मां राबड़ी देवी भी तेज प्रताप को मनाने की कोशिश कर रही हैं।

लेकिन तेज प्रताप अपनी जिद पर अड़े है।  लिहाजा अब उनकी सास पूर्णिमा राय ने सुलह की कोशिशें फिर से शुरू कर दी हैं। पूर्णिमा राय ने तेज प्रताप से मुलाकात की। असल में तेज प्रताप का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह घर पर ही आराम कर रहे हैं।

पूर्णिमा राय तेज प्रताप के आवास पर पहुंची। वहां पर उस वक्त राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद थीं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों परिवारों ने तेज प्रताप को समझाने की कोशिश की। हालांकि पूर्णिमा राय ने कहा कि वह दामाद से मिलने आयी थी और डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।