ऐसा कहा जा रहा कि तेजस्वी यादव मान गए हैं और इसके बाद वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। जबकि सुबह उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी थी। जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में तरह तरह के कयास लगने शुरू हो गए थे। हालांकि कल ही तेजस्वी ने कहा था कि वह आज पार्टी के स्थापना दिवस पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे।
पटना में आज राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दूरी बनाकर रखी। तेजस्वी पार्टी के नेताओं से नाराज बताए जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी और रघुवंश सिंह ने जमकर फटकार लगाई। इसके बाद तेजस्वी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।
फिलहाल ऐसा कहा जा रहा कि तेजस्वी यादव मान गए हैं और इसके बाद वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। जबकि सुबह उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी थी। जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में तरह तरह के कयास लगने शुरू हो गए थे।
हालांकि कल ही तेजस्वी ने कहा था कि वह आज पार्टी के स्थापना दिवस पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। क्योंकि लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद तेजस्वी गायब हो गए थे। करीब एक महीने तेजस्वी सार्वजनिक तौर से गायब रहे। हालांकि पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया में अपना एक बयान जारी किया कि वह बीमार हैं और आराम कर रहे हैं। जबकि उनकी मां राबड़ी देवी ने भी कहा कि वह बीमार हैं।
आज स्थापना दिवस पर तेजस्वी का अचानक गायब हो जाना, पार्टी के नेताओं को अच्छा नहीं लगा। लिहाजा पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले और लालू के करीबी लोगों में शुमार शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद ने तेजस्वी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि इस तरह के कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाएगा। हालांकि आज तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
आज पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजस्वी में सीएम बनने के सभी गुण है और बिहार की जनता तेजस्वी में आगामी मुख्यमंत्री का चेहरा देखती है। वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 15 महीने ही बाकी हैं। इसलिए अभी से रणनीति बनाकर काम करना होगा।
Last Updated Jul 6, 2019, 2:26 PM IST