अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अंबेडकरनगर के कॉलेजों में राज्य सरकार ने 8 अस्थायी जेलें बनाई हैं। ताकि किसी भी स्थिति ने निपटा जा सके। हालांकि अयोध्या के साथ ही पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। वहीं अयोध्या और आस-पास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट में अगले सप्ताह तक अयोध्या विवाद पर फैसला आने वाला है। इसके लिए केन्द्र सरकार पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है और सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था के मामले में सख्त निर्देश दिए हैं। लिहाजा अयोध्या और आस-पास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए तैनात है। वहीं राज्य सरकार ने अयोध्या के आसपास के जिलों में अस्थायी जेलें बनाना शुरू कर दिया है।
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अंबेडकरनगर के कॉलेजों में राज्य सरकार ने 8 अस्थायी जेलें बनाई हैं। ताकि किसी भी स्थिति ने निपटा जा सके। हालांकि अयोध्या के साथ ही पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। वहीं अयोध्या और आस-पास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोग अयोध्या को छोड़ चुके हैं। वहीं स्थानीय लोग राशन पानी एकत्रित कर रहे हैं।
हालांकि प्रशासन पहले से ही तैयारी कर चुका है। असल में अंबेडकरनगर जिला अयोध्या और फैजाबाद से सटा हुआ है। लिहाजा किसी भी अप्रिय स्थिति ने निपटने के लिए और उपद्रवी तत्वों को इन जेलों में रखा जाएगा। वहीं राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और अयोध्या को छावनी में बदल दिया गया है। जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं सामाजिक और धार्मिक संगठन आपस में बातचीत कर रहे हैं।
वहीं संघ और उससे जुड़े संगठन भी लोगों को बता रहे हैं कि जो भी कोर्ट का फैसला आएगा वह सबको मानना होगा। फिलहाल अयोध्या में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की कई कंपनियों को भी तैनात कर दिया गया है। जबकि खुफिया एजेंसियां 10 हजार से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुपों पर नजर रख रही है। वहीं हिंदू मुस्लिम नेताओं के मोबाइल फोन सर्विलांस में रखे गए हैं और उन पर खुफिया निगाहें लगी हुई हैं।
Last Updated Nov 8, 2019, 9:06 AM IST