दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के शुरात गांव में आतंकियों ने एक टेरीटोरियल आर्मी के एक जवान की हत्या कर दी। जवान की पहचान मुख्तार अहमद मालिक के रूप में हुई है। मुख्तार टेरीटोरियल आर्मी की 162वीं बटालियन में तैनात था और छुट्टियों में घर आया हुआ था। 

सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि जवान पर आतंकियों ने तब हमला किया जब वह अपने घर से कहीं जा रहा था। आतंकियों द्वारा किए गए हमले में जख्मी मुख्तार को पास के जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हमले के ठीक बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर आतंकियों की धरपकड़ की कोशिशें तेज कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने' माय नेशन' को बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, सुरक्षा बलों के 'ऑपरेशन ऑलआउट' से आतंकी बौखला गए हैं। शनिवार को कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में हिजबुल के टॉप कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए पांच आतंकियों में से तीन हिजबुल मुजाहिदीन और दो लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़े थे। सभी स्थानीय आतंकी थे। मारे गए आतंकियों की पहचान कुलगाम के गुलजार अहमद पड्डार, फैजल राथर, जाहिद अहमद मीर, जहूर और अनंतनाग के मंसूर भट के तौर पर हुई थी।