जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में बुधवार सुबह तीन चार आतंकियों के समूह ने राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर हमला किया। 

'माय नेशन' को मिली सूचना के अनुसार, तीन से चार लोग एक ट्रक में सवार होकर श्रीनगर से जम्मू आ रहे थे। झज्जर कोटली इलाके में जब एक चेक पोस्ट पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने उन्हें रुकने को कहा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। 

सुरक्षा बलों पर गोलीबारी के बाद आतंकी घने जंगलों में फरार हो गए। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। बड़े पैमाने पर आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया है।  पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त किए गए ट्रक से एक एके राइफल और तीन मैग्जीन भी बरामद किए गए हैं। 

"

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रणनीतिक एवं महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के भीतर और आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद जम्मू क्षेत्र और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे इलाकों के लिए यह हाई अलर्ट जारी किया गया है। माता वैष्णो देवी गुफा के आधार शिविर कटरा और नगर तक जाने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि राजमार्ग पर पड़ने वाली सभी जांच चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है और वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं सेना की ओर से बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया गया है। सेना के 4 पैरा और नौ पैरा के कमांडो को भी ऑपरेशन में लगाया गया है।