पाकिस्तानी आतंकी जम्मू कश्मीर में बुरहान वानी की बरसी के मौके पर पुलवामा जैसी आतंकी हमले को अंजाम दे सकते। आतंकी सुरक्षा बलों या फिर उनके काफिले पर हमले की साजिश कर सकते हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ताकि आतंकी इस तरह की किसी हमले को अंजाम न दें सकें।

सुरक्षा बलों को खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक आंतकी जम्मू कश्मीर के पुलवामा जैसी आतंकी हमले को फिर अंजाम दे सकते हैं। ये हमला आतंकी 8 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर कर सकते हैं। इसके लिए पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर में मौजूद अपने आतंकियों को तैयार कर रहे हैं।

जाहिर है कि इसमें पाकिस्तान सेना भी उनका साथ दे रही है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी इस बार हमले को आईईडी और स्नाइपर के जरिए अंजाम दे सकते हैं। यही नहीं पाकिस्तानी आतंकी जम्मू कश्मीर के नेशनल हाईवे पर सुरक्षा बलों पर स्नाइपर गन से हमला कर सकते हैं।

जिस तरह से उन्होंने पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया था, उसी तरह से इस बार भी वह आईईडी से सुरक्षा बलों को निशाना बना सकते हैं। फिलहाल खुफिया एजेंसियों को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक छह से आठ पाकिस्तानी आतंकी इस हमले को अंजाम देने की तैयारी में है।

इसके लिए उन्हें राज्य के स्लीपर सेल मिल सकती है। हालांकि पिछले छह महीने में राज्य में ज्यादातर हिस्सों में आतंकियों का सफाया सुरक्षा बलों ने कर दिया है। खुफिया एजेंसियों को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कश्मीर में ही आतंकी नाम बदलकर छिपे हुए हैं।

जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर हमला कर बदला लेना चाहते हैं। इसके जरिए वह अपनी ताकत का एहसास भी सुरक्षा बलों को कराना चाहते हैं साथ ही संदेश भी देना चाहते हैं। गौरतलब है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने आठ जुलाई, 2016 को आतंकी बुरहान वानी को एक ऑपरेशन में मार गिराया था।