हालांकि राज्य के केन्द्र शासित प्रदेश बन जाने के बाद राज्य में स्कूलों को जलाने की ये पहली घटना है। हालांकि इससे पहले 2016 में राज्य में स्कूलों को जलाया गया था। आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद राज्य में आतंकियों ने स्कूलों को निशाना बनाया था और इस दौरान राज्य में 35 से ज्यादा स्कूलों को आतंकियों ने आग के हवाले किया था। हालांकि पिछले तीन साल से आतंकियों ने स्कूलों को हाथ नहीं लगाया।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में छाई शांति आतंकियों को अखरने लगी है। अपने मसूंबे में कामयाब न होता देख पहले आतंकियों ने बाहरी ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाना शुरू किया था और अब वह राज्य के स्कूलों को निशाना बना रहे हैं। आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दो निजी स्कूलों की इमारत में आग लगा दी। हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया है।
हालांकि राज्य के केन्द्र शासित प्रदेश बन जाने के बाद राज्य में स्कूलों को जलाने की ये पहली घटना है। हालांकि इससे पहले 2016 में राज्य में स्कूलों को जलाया गया था। आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद राज्य में आतंकियों ने स्कूलों को निशाना बनाया था और इस दौरान राज्य में 35 से ज्यादा स्कूलों को आतंकियों ने आग के हवाले किया था। हालांकि पिछले तीन साल से आतंकियों ने स्कूलों को हाथ नहीं लगाया।
लेकिन अब राज्य में अनुच्छेद 370 हटाए जाने और जम्मू कश्मीर के केन्द्र शासित राज्य बन जाने के बाद आतंकियों ने राज्य में स्कूल जलाए जाने की पहली घटना को अंजाम दिया है। हालांकि आतंकियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर भेजकर आग बुझाने का काम शुरू कराया गया। ये स्कूल निजी स्कूल बताए जा रहे हैं। स्कूल जलाए जाने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
असल में राज्य में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद स्कूलों में बच्चों की संख्या में पहले तो कमी आई थी। लेकिन अब स्कूल बगैर किसी व्यवधान के चल रहे हैं। जिसको लेकर आतंकी बौखला गए हैं और ये उनकी बौखलाहट का ही नतीजा है कि वह राज्य में अब स्कूलों को निशाना बना रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आतंकियों ने कश्मीर से सेब ले जाने वाले करीब पांच ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद राज्य में सेब का कारोबार प्रभावित हो रहा था।
Last Updated Nov 7, 2019, 8:55 AM IST