श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में इस साल सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बल जून से महीने से अब तक 48 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर चुके हैं। वहीं अब कश्मीर में आतंकी अपनी जान बचाने को भागे भागे फिर रहे हैं और उन्हें जान बचाने के लिए जगह नहीं मिल रही है। वो कहीं भी छिप जाए सुरक्षा बल उन्हें खोज निकाल रहे हैं।


राज्य में सुरक्षा बल आतंकियों के ऊपर मौत बनकर टूट रहे हैं और आतंकी अपनी जान बचाने के लिए भागते फिर रहे हैं। सुरक्षा बलों ने तय किया है कि वह जहां भी जाएंगे, मार दिया जाएगा।  जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) कश्मीर रेंज विजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में मारा गया आतंकी जाहिद दास है और आइएसजेके से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि इस समय आतंकी जान बचाने लिए भागते फिर रहे हैं। लेकिन सुरक्षा बल उन्हें खोज निकाल रहे हैं।

लिहाजा अब उनका छिपना मुश्किल है। श्रीनगर के मलबाग जकूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गया था। वहीं इस मुठभेड़ में अनंतनाग का आइएसजेके का कमांडर जाहिद दास भी मारा गया है। जाहिद दास ने पिछले शुक्रवार को बिजबेहाड़ा में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था और इसमें एक जनान शहीद हो गया था और वहीं एक बच्चे की मौत हो गई थी। आतंकी जाहिद 2019 से इलाके में सक्रिय था। 


आइजीपी का कहना है कि जाहिद दास का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है। क्योंकि वह इस इलाके में आइएसजेके के पांच आतंकियों के एक मॉडयूल की अगुआई करता था। फिलहाल अब इस मॉड्यूल के सिर्फ दो आतंकी बचे हैं और उन्हें भी जल्द ही मार गिराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जाहिद ने ही 2019 मे मुफ्ती सज्जाद के पीएसओ से हथियार लूटे थे और वह एक शातिर अपराधी था लेकिन अब उसका खात्म सुरक्षा बल कर चुके हैं।

आईजीपी ने कहा कि किसी भी जिले में आतंकियों के हमले का न होने का मतलब ये नहीं है कि वो इलाका आतंकवाद से मुक्त है। श्रीनगर आतंकवाद मुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर और उसके साथ सटे इलाकों में आतंकी इलाज कराने और पैसा लेने और अपने साथियों से बैठक के लिए आते हैं। जब तक राज्य में आतंकवाद है आतंकी श्रीनगर में आते जाते रहेंगे और सुरक्षा बल आतंकियों को ट्रैक कर उन्हें मार गिराते रहेंगे।

12 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची है तैयार

राज्य में सुरक्षाबलों ने 12 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची तैयार की है। सुरक्षा बलों और जेके पुलिस का कहना है कि इन सभी को ट्रैक किया जा रहा है और जल्द ही ठिकानों पर दबिश दी जाएगी और जल्द ही ये आंतकी मारे गिराए जाएंगे। इन आतंकियों पांच हिजबुल मुजाहिदीन, तीन लश्कर और चार जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी हैं।