जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने हमला तब किया जब सीआरपीएफ की टीम एक चेक पॉइंट पर मौजूद थी। आतंकियों के हमले के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर गोलियां चलाई। लेकिन आतंकी वहां से भाग निकले।
श्रीनगर। पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकियों ने दिवाली के मौके पर भी अपनीन नापाक हरकतों को जारी रखा है। आतंकियों ने श्रीनगर के करननगर इलाके में सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से हमला किया है। जिसमें छह जवान घायल हो गए हैं। हालांकि इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इस इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
आतंकियों के हमले में घायल 6 सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरु कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही आतंकी पकड़ में होंगे। घायल जवान सीआरपीएफ की 144वीं बटालियन के जवान हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने हमला तब किया जब सीआरपीएफ की टीम एक चेक पॉइंट पर मौजूद थी। आतंकियों के हमले के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर गोलियां चलाई। लेकिन आतंकी वहां से भाग निकले। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद राज्य में आतंकी बौखला गए हैं। यही नहीं आतंकियों का मददगार पाकिस्तान और उसकी सेना और ज्यादा परेशान है। क्योंकि घाटी में शांति स्थापित हो रही है। जिसके बाद बौखलाए आतंकी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। यही नहीं राज्य से सेब को ले जाने वाले ट्रक ड्राइवर को निशाना बना रहे हैं।
अभी तक आतंकियों के हमले में चार से ज्यादा ड्राइवर मारे गए हैं। गौरतलब है कि बुधवार को ही कुलगाम जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों की एक टीम पर ग्रेनेड हमला किया था। जिसमें एक जवान घायल हो गया था। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है ताकि वह आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करा सके। हालांकि भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। वहीं पिछले दिनों पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लॉच पैड तबाह कर दिए थे।
Last Updated Oct 27, 2019, 8:01 AM IST