श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पिछले एक साल से शांति को लेकर आंतकी संगठन बौखला गए हैं और अब आतंकवादी राज्य में राजनीतिक दलों खासतौर से भाजपा से जुड़े नेताओं और गांव के सरपंचों को निशाना बना रहे हैं। राज्य में पिछले 48 घंटे में आतंकवादियों ने एक और सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है और मृतक भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे और उन्हें आतंकवादियों ने निशाना बनाया है।

जानकारी के मुताबिक घर के बाहर ही सरपंच सजाद अहमद खांडे पर आतंकियों ने जानलेवा हमला किया और उन्हें गोलियों से भून दिया। जानकारी के मुताबिक राज्य के कुलगाम जिले के वेसु इलाके में आतंकियों ने भाजपा से जुड़े सरपंच सजाद अहमद खांडे को उनके घर के बाहर गोली मार दी और इस हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गए और उन्हें उनके परिजन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी वहां से फरार हो गए। फिर सुरक्षा बलों ने राज्य के इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है और कहा जा रहा है कि जल्द ही आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा। सजाद अहमद खांडे कई सरपंचों के साथ सुरक्षित विशु प्रवासी शिविर में रहे थे और वह आज सुबह कैंप निकले और विसु में अपने घर जा रहे थे। लेकिन जैसे ही वह अपने घर के करीब पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी और इसमें वह घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े। बाद में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

आतंकियों ने 48 घंटे पहले एक और पंच को बनाया था निशाना

जानकारी के मुताबिक राज्य में हुई इस घटना से 48 घंटे पहले भी आतंकियों ने एक सरपंच की हत्या की थी। राज्य में 4 अगस्त की शाम को काजीगुंड अफरान में आतंकवादियों ने भाजपा से जुड़े एक पंच आरिफ अहमद की हत्या कर दी थी। वहीं आतंकियों ने 8 जून को अनंतनाग जिले में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या की थी। हालांकि बाद में सुरक्षा बलों ने उन आतंकियों को मार गिराया था जिन्होंने कश्मीर पंडित सरपंच की हत्या की थी।