लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और दो बार के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराने वाली बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। साध्वी ने कहा कि सांसद के तौर पर  मिलने वाला वेतन वह खुद पर खर्च नहीं करेंगी और जरूरत मंदों के लिए इस्तेमाल करेंगी। वह भिक्षा के जरिए ही अपना जीवन यापन करेंगी, जिस तरह से पहले किया करती थी।

लोकसभा चुनाव के दौरान सबकी नजर भोपाल सीट पर लगी थी। यहां पर साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को करारी शिकस्त दी। इस सीट का प्रभाव मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर पड़ा। लिहाजा अब जब साध्वी चुनाव जीत गयी हैं तो उन्होंने फैसला किया है कि सांसद के तौर पर मिलने वाला वेतन वह समाज के लिए खर्च करेंगी।

वह अपने निजी जरूरतों के लिए इस धन को खर्च नहीं करेंगी। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से वह भिक्षा और लोगों की मदद से जीवन यापन करती थी उसी तरह अब भी जीवनयापन करेंगी। साध्वी ने स्कूलों में सैन्य प्रशिक्षण की सिफारिश की है जबकि जनसंख्या नियंत्रण कानून के मामले में उनका कहना कि इसे संविधान के जरिए ही लागू किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि साध्वी को पिछली यूपीए सरकार के दौरान मालेगांव बम धमाकों के लिए गिरफ्तार किया गया था और उसी वक्त कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवाद की नई परिभाषा दी थी। जिसे कांग्रेस ने काफी प्रसारित किया था।