पार्किंग में सो रहे एक युवक को कार ने कुचला

23-24 की दरमियानी रात 02 बजे रेल्वे कार पार्किंग में अज्ञात युवक गहरी नींद में सो रहा था। वहीं पार्किंग में खड़ी सफेद अर्टिका कार में चालक सवार हुआ। शायद वह सो रहे युवक को नही देख पाया और आगे बढ़ गया। 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

सतना--देश भर में सुर्खियां बने सुपर स्टार सलमान खान की हिट एंड रन घटना की तर्ज पर सतना में भी घटना घटी हैं। दिल दहला देने वाली घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। सतना रेल्वे स्टेशन पार्किंग में सो रहे एक युवक को एक कार कुचलकर मौत के घाट उतारकर फरार हो गया। घटना 23-24 दिसंबर की दरमियानी रात दो बजे की बताई जा रही है, मृतक युवक और आरोपी कार चालाक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जीआरपी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो सतना के रेलवे स्टेशन का है, जिसमे 23-24 की दरमियानी रात 02 बजे रेल्वे कार पार्किंग में अज्ञात युवक गहरी नींद में सो रहा था, वहीं पार्किंग में खड़ी सफेद अर्टिका कार में चालक सवार हुआ, शायद वह सो रहे युवक को नही देख पाया और आगे बढ़ने लगा, जब युवक कार के चके में दब गया तो कर रुक गयी, कार सवार को अहसास हो चुका था कि कोई कार के नीचे आ चुका है, लेकिन कार सवार रुकने और उतरने की बजाय युवक को रौंदता हुआ फरार हो गया।

Related Video