नई दिल्ली। कांग्रेस में अध्यक्ष की कमान एक बार फिर गांधी परिवार ही संभालेगा। राहुल गांधी के पार्टी के इस्तीफा देने के बाद अंतरिम अध्यक्ष बनाई गई सोनिया गांधी का कार्यकाल दस अगस्त को खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि सोनिया का कार्यकाल बढ़ाने के लिए जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी और इसमें औपचारिक तौर पर सोनिया के कार्यकाल को बढ़ाने पर मोहर लगेगी।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक साल का कार्यकाल को 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। लिहाजा माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी जिसमें सोनिया के कार्यकाल को बढ़ाने के लेकर मोहर लगाई जाएगी। हालांकि अभी तक कोई अन्य अध्यक्ष के पद के लिए दावेदार नहीं है। जानकारी के मुताबिक पार्टी के संविधान के मुताबिक अध्यक्ष के कार्यकाल के विस्तार के लिए सीडब्लूसी की बैठक की जरूरत होगी और इसमें मोहर लगने के बाद इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी जाएगी।

पिलहाल राहुल गांधी के पिछले साल इस्तीफा देने के बाद गांधी परिवार को ही कांग्रेस के अध्यक्ष की कमान मिली है। जबकि राहुल गांधी इसके सख्त खिलाफ थे। लिहाजा इससे एक बात साफ गई है  कि कांग्रेस में नेताओं को गांधी परिवार के अलावा किसी दूसरे के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। असल में महामारी को देखते हुए कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकी है। लिहाजा जल्द ही कांग्रेस पार्टी इसके लिए सूचना जारी करेगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर फिर सोनिया के नाम पर मोहर लगेगी। क्योंकि इस साल बिहार के चुनाव होने हैं।

 पिछले साल 10 अगस्त को राहुल गांधी द्वारा अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार करने के बाद पार्टी ने सोनिया गांधी को कमान सौंपने का फैसला किया था और उन्हें अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था। जबकि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद छोड़ दिया था। पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 52 सीटें मिली थी। वहीं पिछले साल सोनिया गांधी ने पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने तक अंतरिम अध्यक्ष का पद स्वीकार किया था।